PM Kisan 12th Installment | The Financial Express


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 3 बार 2000 रुपये की किस्त यानी सालाना 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं.

PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 11वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था. इसके तहत 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21000 करोड़ ट्रांसफर किए थे. अब 12वीं किस्त आने की बारी है. ऐसी जानकारी आ रही है कि 12वीं किस्त का पैसा 15 अगस्त के बाद ही अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. असल में 31 जुलाई तक ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख दी गई है. इस वजह से इसके बाद ही केंद्र सरकार 12वीं किस्त भेजेगी.

कब कब आती है किस्त

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 3 बार 2000 रुपये की किस्त यानी सालाना 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं. पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच की अवधि के लिए दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस बार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के पैसे 31 मई, 2022 को पीएम मोदी ने शिमला में ट्रांसफर किया था. वहीं 31 जुलाई तक ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख है. ये जानकारी मिल रही कि 12वीं किस्त का पैसा 1 सितंबर 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

Tax बचाने वाली कमाल की स्कीम है ELSS, जिसमें 200 रुपये रोज जमा करने वाले भी बने करोड़पति

अबतक नहीं है नाम तो कराएं रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें.
अब ‘New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें.
फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
फिर कैप्चा कोड भरकर अपने राज्य को चुनें.
इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
अपने बैंक खाते और खेत से जुड़ी जानकारी दर्ज करें.
अब सबमिट पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा.

दूसरी तरफ, किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन है तो चेक करें अपना स्टेटस

सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.
जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद भी लिस्ट में नाम अपडेट न होने पर आपके पास गलतियों को सही करने या शिकायत दर्ज कराने का विकल्प होगा.

ऐसे करा सकते हैं e-KYC

सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.

वहीं अगर ऑफलाइन करनी हो तो मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.